कटनी: जिला सत्र न्यायालय परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन
कटनी। समाजसेवी सोनू दुबे के सौजन्य से जिला सत्र न्यायालय परिसर स्थित प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कहा कि यह आयोजन आपसी सौहार्द, धार्मिक आस्था एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंजनी के लाला हनुमान जी के समक्ष विधिवत दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात सुंदरकांड पाठ एवं आरती संपन्न हुई। धार्मिक एवं भक्तिमय वातावरण में भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विशेष धार्मिक मधुर वातावरण देखने को मिला। सभी उपस्थित अधिवक्तागण एवं वरिष्ठजनों ने एक-दूसरे को “जय श्रीराम” एवं “हनुमान जी की जय” के जयकारों के साथ शुभकामनाएं दीं और खीर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में श्रद्धा, उत्साह एवं भाईचारे का भाव स्पष्ट रूप से झलकता रहा।
कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष संतु परौहा, कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे, कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पाण्डेय, सीनियर अधिवक्ता एस.डी. चतुर्वेदी, डी.पी. दुबे, अधिवक्ता सुदेश कुमार पांडेय, जे.पी. जालौना, प्रमोद मिश्रा, अनुज तिवारी, मनीष शुक्ला, सनत शुक्ला, शिवम गर्ग, शिवम पाण्डेय सहित मातृशक्ति से अधिवक्ता अंजूलता परौहा, रीनू पटेल, गुड़िया धनवती सहित अन्य अनेक सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
समारोह शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment