**अतिक्रमण में फंसी सड़क, नहीं घुस पा रहीं एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड
वार्डवासियों ने निगम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी**
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: नगर पालिक निगम क्षेत्र के मदन मोहन चौबे वार्ड क्रमांक-27 में बदहाल सड़क और अधूरे विकास कार्यों को लेकर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। दुर्गा मंदिर से शर्मा गली तक स्वीकृत सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू न होने और बढ़ते अतिक्रमण के विरोध में वार्डवासियों ने निगम आयुक्त, महापौर, निगम अध्यक्ष एवं अतिक्रमण अधिकारी को संयुक्त रूप से आवेदन सौंपा।
वार्डवासियों का कहना है कि कैलाश पान भंडार से शर्मा गली तक का मार्ग अतिक्रमण के चलते अत्यधिक संकरा हो चुका है। सड़क व नालियों पर पक्का निर्माण कर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। हालात ऐसे हैं कि मोहल्ले में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं तक नहीं पहुंच पा रहीं, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जानमाल का खतरा बना रहता है।
नागरिकों ने मांग की है कि निर्माण कार्य से पहले सड़क को कम से कम 20 फीट चौड़ा कराया जाए और सभी अतिक्रमण हटाए जाएं। साथ ही ठेकेदारों पर आरोप लगाया कि वे पुरानी सड़क के ऊपर ही नई परत बिछा देते हैं, जिससे सड़क का लेवल बढ़ जाता है और बारिश के समय पानी घरों में भरने लगता है।
आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि पुरानी सड़क को पूरी तरह उखाड़कर, सही जल निकासी व्यवस्था के साथ नाली व सड़क निर्माण किया जाए। टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद कार्य में हो रही देरी और अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बिना अतिक्रमण हटाए खानापूर्ति वाला निर्माण किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment