स्थानीय वार्ड पार्षद पर निजी भूमि निर्माण कार्य पर अनावश्यक रोक टोक के आरोप
शिकायत कर्ता ने आयुक्त के नाम दी लिखित शिकायत
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:कटनी जिले के नगर निगम अंतर्गत जय प्रकाश वार्ड मे एक निजी भूमि पर हो रहे वैध निर्माण कार्य मे अनावश्यक रोक टोक किये जाने के समन्धित एक पत्र सामने आया है जिसमे शिकायत कर्ता ने बताया की मोनू गुप्ता ठेकेदार वर्तमान मे नगर निगम सीमा अंतर्गत जय प्रकाश वार्ड मे स्थिति निजी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा है समन्धित भूमि स्वामी द्वारा मुझे विधी वत निर्माण कार्य सौपा है गया है जो वैधानिक प्रकिया एवं नियम के अनुरूप है उक्त निर्माण कार्य मे स्थानीय वार्ड पार्षद सिब्बू साहू द्वारा अनावश्यक बार बार हस्ताक्षे प व रोक टोक की जा रही है जबकि उक्त भूमि निजी है औऱ निर्माण कार्य से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध है इसके बाद भी कार्य बाधित किया जा रहा है जिससे आर्थिक एवं मानसिक क्षति हो रही है शिकायत कर्ता ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उक्त निर्माण कार्य के रोक टोक बंद कराने की मांग की है
खबरों के लिए हमे सम्पर्क करे
कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment