जगन्नाथ चौक–घंटाघर मार्ग चौड़ीकरण: 7 अतिक्रमण हटे, गुरुवार को फिर चलेगा अभियान



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक प्रस्तावित शेष मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को राजस्व विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मार्ग में बाधा बन रही 7 चिन्हित स्थायी संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान नगर निगम एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अमले की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

नगर निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह एवं अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक मार्ग चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत पहले से चिन्हित अतिक्रमणों एवं स्थायी संरचनाओं को चरणबद्ध रूप से हटाया जा रहा है। बुधवार की कार्रवाई पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

प्रशासन के अनुसार कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान में रखी सामग्री हटाने के लिए समय मांगा गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए कुछ स्थलों पर बुधवार को कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को इसी मार्ग पर पुनः वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शेष अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य के लिए मार्ग को पूरी तरह तैयार किया जाएगा।

नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अभियान के दौरान सहयोग करें और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर शहर के विकास कार्यों में सहभागी बनें। मार्ग चौड़ीकरण पूर्ण होने से यातायात का दबाव कम होगा, स्थानीय व्यापार को लाभ मिलेगा और शहर की सौंदर्यता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post