*कटनी में अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुँचा आबकारी अमला, पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त

 *कटनी में अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुँचा आबकारी अमला, पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला लाइन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने पहुँचे आबकारी विभाग के अमले पर पथराव कर दिया गया। घटना के दौरान आबकारी विभाग की तीन सरकारी गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए, जिससे तीनों वाहनों के कांच टूट गए।

आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई से नाराज़ महिलाओं और कुछ युवकों ने एकजुट होकर अमले पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस पथराव से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस पत्थरों में आबकारी विभाग की तीन गाड़ियों के कांच चकनाचूर हो चुके है गनीमत रही कि इस दौरान आबकारी विभाग के कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों को कोई छोटे नहीं पहुंची है  वहीं पथराव में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post