कुठला थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर मारपीट, बड़े भाई के सिर पर फावड़े से वार
कटनी : कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 5 चाका निवासी फरियादी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-किसानी का कार्य करता है। 19 जनवरी 2026 की सुबह करीब 9 बजे वह अपने बड़े भाई वीरेंद्र सिंह के साथ घर के पास मिट्टी फैला रहा था, तभी रघुवीर सिंह, खूब सिंह, बलराम सिंह और रामखिलावन सिंह वहां पहुंचे और जमीन को लेकर विवाद करने लगे।
फरियादी के अनुसार, आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दीप सिंह भी मौके पर आ गया और दीप सिंह, बलराम सिंह व रामखिलावन सिंह ने फरियादी के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। वहीं रघुवीर सिंह और खूब सिंह ने फावड़ा छीनकर बड़े भाई वीरेंद्र सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। बीच-बचाव में फरियादी को भी फावड़े के डंडे से दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट पहुंची।
घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल वीरेंद्र सिंह को गंभीर चोट के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरियादी की शिकायत पर कुठला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296(a),115(2),351(3),3(5)के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment