कटनी:*रंगनाथ क्षेत्र में पुलिस गश्त की पोल खुली, 90 हजार की बजाज पल्सर N1 चोरी*
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र अंतर्गत झर्राटिकुरिया, रंगनाथ मंदिर के पीछे रहने वाले एक मजदूर की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित के अनुसार बुधवार रात करीब 1:30 बजे वह घर के अंदर सोने चला गया था। सुबह करीब 4 बजे जब वह बाहर फ्रेश होने निकला तो घर के बाहर खड़ी उसकी बजाज पल्सर एन1 मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 ZH 5845 मौके से गायब मिली।
पीड़ित ने आसपास के मोहल्ले में काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। चोरी गई मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी उसने तत्काल जग्गी वंशकार एवं बबलू पंजाबी को दी और स्वयं स्तर पर भी खोजबीन करता रहा, परंतु सफलता नहीं मिलने पर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना रंगनाथ नगर मे प्रधान आरक्षक अजय तिवारी के द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में दिनांक 8 जनवरी 2026 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Post a Comment