कटनी -सार्वजनिक सड़कों में मवेशियों के धूमने पर चार पशुपालकों पर 11 सौ का जुर्माना सार्वजनिक मार्गाे में मवेशियों के आवारा विचरण और सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अभियान स्वरूप कार्यवाही की जाकर आवारा मवेशियों को गौशाला एवं गौ आश्रय केन्द्र में भेजा रहा है। वहीं दूसरी ओर पशुपालकों द्वारा पालतु मवेशियों को सार्वजनिक सडकों में आवारा विचरण हेतु छोडनें पर पशुपालकों के विरूद्ध जुर्मानें की कार्यवाही भी की जा रही है।
नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को घुमंतु मवेशियों को सार्वजनिक मार्गाे से हटानें हेतु आयोजित अभियान के दौरान चार पशुपालकों द्वारा अपने पालतु पशुओं को सार्वजनिक मार्गाे मंे छोड़नें पर कुल 11 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाकर पालतु पशुओं को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखने की हिदायत दी गई।
*इन्हे लगा जुर्माना*
पालतु पशुओं को सार्वजनिक मार्गाे में छोडनें पर पशुपालक श्री मुकेश सिंह पिता चंद्रिका सिंह निवासी बाबू जगजीवन राम वार्ड को दो सौ रूपये, राजेश पटेल पिता विजय पटेल निवासी आचार्य विनोवा भावे वार्ड पर दो सौ रूपये, नीलेश पिता हीरा रामजानकी हनुमान वार्ड पर दो सौ रूपये और लखन पटेल पिता स्वर्गीय श्री राम चरन पटेल निवसी दीन दयाल उपाध्याय वार्ड को पांच सौ रूपये का जुर्माना किया गया है।
Post a Comment