सुभाष चौक शरा ब दुकान ठेकेदार की 'हुकमत ' सड़क के बीच ट्रक खड़ा करवाकर शराब की पेटिया की जा रही दुकान के अंदर राहगीर परेशान

 

कटनी -सुभाष चौक शरा ब दुकान ठेकेदार की 'हुकमत ' सड़क के बीच ट्रक खड़ा करवाकर शराब की पेटिया की जा रही दुकान के अंदर राहगीर परेशान, जिम्मेदार बने अनजान, शराब ठेकेदार को लाभ पहुंचने मे आतुर ठेकेदार  की हुकमत सड़क के बीच ट्रक खड़ा करवाकर शराब की पेटिया की जा रही दुकान के अंदर राहगीर परेशान, आबकारी अधिकारी मौन, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के मुख्य मार्ग सुभाष चौक मार्ग स्थित शराब ठेकेदार  की आबकारी विभाग व प्राशासनिक क्षेत्र पर चल रही हुकमत कटनी रेलवे जंक्शन मार्ग को रोक कर बन्द किया जाता है  पूरा मार्ग और लगता है जाम उनको कोई चिंता नही परेशान होते है नागरिक आबकारी विभाग अधिकारी  का पता नही उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है बाकी उनका स्टाफ के मैन प्रबंधक  द्वारा प्रति शाम को शराब ठेके के अंदर बैठे कर बोले कोई परेशानी हो तो बताना उनके ही राज मे कटनी शहर के शराब ठेकेदार संचालक के हुए हौसले बुलन्द शराब दुकान के बाहर पूरा चकने की दुकान लगने के कारण आवारा तत्व व राहगीरों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है जिसमे रेलवे मार्ग से गुजरने वाले नागरिको को कटनी शहर की गतिविधियों से अंजान रहते है जिसमे राहगिरो के साथ घटनाएं भी घट जाती है जिसमे वह अन्य जिले क्षेत्र से आये वह यह सब को इतना ध्यान नही देते लेकिन यह आये दिन का मोहल बन चुका जिसमे आबकारी अधिकारी  व प्रशासन कार्यवाही करने के लिए है मौन?

Post a Comment

Previous Post Next Post