कटनी -कुठला थाना मे नाबालिक अकेली बालिका हो रही परेशान, हताश व परेशान लगभग 16वर्षीय नाबालिक बालिका घर मे नहीं रहना चाहती इसका कारण अभी तक कुठला पुलिस नहीं लगा पाई है नाबालिक बालिका को इस थाने से उस थाने व कोर्ट, जिला अस्पताल जैसी प्रकिया से गुजरना पड़ रहा है बिना माता पिता के अकेली बालिका की शिकायत पर उक्त थाने मे मामला क़ायम कर लिया गया है बालिका पन्ना तिरा हा कटनी निवासी हो ना बता या जा रहा है कुठला थाना मे जानकारी अनुसार इस मामले की जांच आरक्षक सविता तिवारी के द्वारा की जा रही है
Post a Comment