कटनी -फिर से शुरू हुआ खुनी खेल,रंग नाथ थाना अंतर्गत दो गुटो मे हुई चाकू बाजी एक घायल हमलावर फरार, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के रंग नाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दो गुटो मे हुई चाकू बाजी जिसमे एक 17 वर्षीय नाबालिक अंश वंसकार हुआ घायल जिसमे हमलावर सदन पहलवान का भतीजा शेरू वंशकार, और राजा काबडी का भतीजा विवेक वंशकार ने मिलकर नाबालिक के चाकू के दो घाव,पैर पर और एक घाव पर हाथ मे मारे जिसमे नाबालिक काफी लहूलुहान हो गया जिसमे रंग नाथ थाना पुलिस तुरन्त घायल नाबालिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा घायल नाबालिक अंश का इलाज किया जा रहा और हमलावर फरार आपको बता दे पूर्व मे भी रंग नाथ थाना छेत्र मे दो गुटों की चा कू बाजी व बम बाजी हो चुकी है
Post a Comment