कुठला थाना के इंद्रा नगर गली नंबर 8मे घरो से बिक रही अवैध शरा ब, शराबी मचा रहे उत्पात



कटनी  -इंद्रा नगर बस्ती मे बिक रही घर से अवैध शराब, आखिर क्यों नहीं बंद हो रही अवैध पैकारी,कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर कि गली नंबर 8 मे एक घर से खुले देशी अवैध शरा ब बेचीं जा रही है यहां पर सूत्रों के अनुसार एक दिन  मे सैकड़ो पाव शराब बेचीं जाती है जिसे आये दिन वाद विवाद स्थिति निर्मित होती है इस  अवैध शराब बिक्री मे वार्ड वासियों मे खासा रोष देखने को मिल रहा है यहां से नाबालिक युवतियाँ व बच्चो को आये दिन शरा बियों  का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगो द्वारा कुठला थाना मे मौखिक शिकायत के बाद भी यहां पर पुलिस द्वारा कठोर कार्य वाही नहीं कि जा रही है सूत्रों कि माने तो कुछ राजनैतिक लोगो के संरक्षण मे यह शराब बिक्री कि जा रही है कुठला थाना से महज 3 किलो मीटर कि दुरी पर इस बस्ती मे नशे का करोबार अपने चरम सीमा पर है जिसे युवा वर्ग नशे कि लत मे पड़ कर अपने जीवन को बर्बाद करने के लिए मजबूर है इस पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे का कहना- "कार्य वा ही करवाते है अभी पुलिस बल बडेरा मे लगा हुआ है "

Post a Comment

Previous Post Next Post