गुमशुदा को जिला जबलपुर से मासूम बच्चों सहित किया गया दस्तयाब


 कटनी -गुमशुदा को जिला जबलपुर से मासूम बच्चों सहित किया गया दस्तयाब,माधवनगर पुलिस थाना, जिला कटनी द्वारा जिला जबलपुर से गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया । इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने किया।  

 दिनांक 8अगस्त 2024को ग्राम कछगवां निवासी मयंक श्रीवास्तव द्वारा झिंझरी चौकी में रिपोर्ट लिखाया कि दिनांक 29.07.24 को दोपेहर 12.00 बजे इसकी पत्नी बच्चे को लेकर कहीं चली गई है । जिसकी तलाश की गई नही मिलने पर चौकी झिंझरी थाना माधवनगर में गुम इंसान का प्रकरण पंजीबद्ध कर गुमशुदा की तलाश निंरन्तर की गई जो जिला जबलपुर स्थित विजयनगर में बच्चों सहित दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा के पति मयंक श्रीवास्तव को सुपुर्द किया गया । 

इनकी रही इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, उनि.प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी,  प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, राजेश चौधरी, आर.अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post