Big Breking दर्ज हुई एफ.आई. आर. अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अ ड़ कर लिखवाई

 

कटनी -big breking दर्ज हुई एफ.आई. आर. अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अ ड़ कर लिखवाई, थाने मे रिपोर्ट,मारपीट करने वाले जी आर पी थाना के खिलाफ थाना प्रभा री नविन नाम देव ने दर्ज कर लीं है महिला व बालक से मार पीट का मामले मे मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज शांम लगभग 5बजे पीड़ितों के घर पहुचे व उनसे मुलाक़ात की उसके बाद तुरंत ही अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित महिला बालक को लेकर रंग नाथ थाना पहुचे जहाँ मार पीट करने वाली प्रभा री अरुणा वाहने व उनके स्टा फ जो मारपीट की घटना मे शामिल थे उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए जोर देते हुए अपनी बात मे अड़े रहे की ज़ब तक एफ आई आर नहीं होंगी मे यहां से नहीं जाऊंगा, देखते देखते छावनी मे बदल गया 

रंग नाथ थाना यहां सैकड़ो की संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा साथ ही एस डी ओ पी, डी एस पी, नगर के सभी थाना nkj थाना, कुठला थाना, कोतवाली, थाना, माधव नगर थाना के टी, आई व पुलिस बल मौजूद रहा है कांग्रेस के नेता गण रंग नाथ थाना मे शाम 5.30बजे से लेकर रात्रि लगभग 10 बजे एफ आई आर दर्ज करवाई है अध्यक्ष जीतू पटवारी रंग नाथ थाने के अंदर ही अपने समर्थको व पीड़िता के साथ बैठे रहे थाने के बाहर कांग्रेस के कार्य कर्ता के द्वारा जोर जोर से नारे लगाए जा रहे थे कांग्रेस नेता गण, करण सिंह चौहान, नीरज सिंह बघेल, मनु दीक्षित, अंशु मिश्रा, राजेश जाटव, रजनी वर्मा, मिथलेश जैन, सोरभ सिंह, बसंत सिंह, लखन, घन घोरिया, मोसुफ़ बिट्टू अमीन अंसारी, इरशाद मंसूरी सहित सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेस कार्य कर्ता उपस्थित रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post