नगर पालिका निगम कटनी के विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजलीं के खम्बे गीर जाने के कारण हुई 'मृत्यु

 

कटनी- नगर पालिका निगम कटनी के विद्युत विभाग के कर्मचारी  बिजलीं के खम्बे गीर जाने के कारण हुई 'मृत्यु ' शुक्र वार की दोपहर पाठक वार्ड मे एक बड़ा हदसा उस समय हो गया ज़ब एक बिजली विभाग कर्मचारी खम्बे चढ़ कर काम कर रहा था अचा नक ऊचाई से गीर जाने के का रण कर्मचारी की मिर्त्यु हो गई है सूत्रों के अनुसार नगर पालिका निगम कि इलेक्ट्रीशियन की टीम शुक्रवार कि दोपहर रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े पाठक वार्ड में स्ट्रीट लाइट सुधार का कार्य कर रही थी। मृतक का नाम कन्हैया कोल पिता बिहारी कोल उम्र लगभग 55 वर्ष बता या जा रहा है जो विधुत पोल में चढ़कर स्ट्रीट लाइट सुधार रहे थे। उसी दौरान वह विधुत पोल से गिर गए ज़ब ज़ब उनके सहकर्मी उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे तब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post