अवकाश के दिन भी पीडीएस दुकानों से हुआ राशन सामग्री का वितरण

कटनी -अवकाश के दिन भी पीडीएस दुकानों से हुआ राशन सामग्री का वितरण आगामी 31 अगस्त को अवकाश के दिन भी खुलेंगी राशन दुकान,कटनी - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों में पात्र हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण अवकाश के दिनों में 24, 25 एवं सोमवार 26 अगस्त को किया गया।


उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर आगामी 31 अगस्त को अवकाश के दिनों में भी राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। साथ ही खाद्यान्न उठाव के लिए गोदाम भी खुले रहेंगे।


खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये इस माह में अवकाश के दिनों में भी राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उपरोक्त सुविधा का लाभ उठाते हुए हितग्राहियों ने अवकाश के दिनों में भी अपने हिस्से का राशन प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post