कटनी -कुठला थाना अंतर्गत बल्लव नगर मे चल रहा था देह व्यापार रात्रि व दिन लगा रहता था असमाजिक तत्वों का आना -जाना किराये के मकान मे संचलित थाना देह व्यापार का गंदा खेल, कुठला पुलिस की निष्क्रिय कार्यशेली से परेशान नगर वासियो ने खोला मोर्चा करवाई थाने मे शिकायत दर्ज पूरा मामला 26 अगस्त कुठला थाना क्षेत्र के बल्लभ नगर में स्पा सेंटर में काम करने युवती से जुडा हुआ है जहाँ स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने युवतियों को वहां से बाहर निकाला। इस घटना ने एक बार शहर की बिगड़ती फिजा के दर्शन करा दिए हैं।
रात को मचाया उपद्रव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेड रोज नमक स्पा सेंटर के संचालक किसी बरसैया के द्वारा बल्लभ नगर में एक मकान किराए पर लेकर वहां कुछ लड़कियों को रखा गया था। पहले तो उक्त मकान में चार लड़कियां रहती थी लेकिन फिलहाल दो लड़कियां रह रही थी। लोगों के मुताबिक लड़कियों से मिलने देर रात लोग आते थे। उक्त मकान से भी देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात भी लोगो ने उक्त मकान में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जिसके बाद मोहल्ले में खलबली मच गई और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
आज भी हुआ हंगामा
सूचना दिए जाने के बाद कुठला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बल्लभ नगर पहुंचकर एक युवक को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने ले गई जब मोहल्ले के लोग एकत्र होकर लड़कियों को मोहल्ले से चले जाने को कहने लगे तब लड़कियों ने खुद को मकान के अंदर बंद करते हुए अंदर से ताला लगा लिया। मोहल्ले से जाते जाते स्पा में काम करने वाली लड़कियों ने मोहल्ले वालों को धमकाते हुए उनके घर की बेटियों को उठवा लेने की बात कही है।
रेड रोज स्पा चर्चा में
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस बरसैया नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त मकान किराए पर लेकर लड़कियों को रखा गया था। उसी व्यक्ति के द्वारा ऐड रोज नामक स्पा सेंटर का संचालन किया जाता है। इस मकान में रहने वाली लड़कियां उसी के स्पा में काम करती थी। आप को बता दें की रेड रोज स्पा बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के हनुमान मंदिर के सामने संचालित हो रहा है। कुछ समय पूर्व बस स्टैंड पुलिस ने हनुमान मंदिर के सामने संचालित स्पा के बैनर पोस्टर हटवाते हुए स्पा को बंद करने की हिदायत दी थी। पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद भी स्पा का संचालन बंद नहीं हुआ। बाहरी पोस्टरों को हटा कर आज भी हनुमान मंदिर के सामने देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा है।
Post a Comment