कटनी - शोभा गृह उद्योग-इमलिया मे खाघ सुरक्षा टीम ने की जांच,
पेड़ा एवं लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए गए, - आगामी पर्वाे एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले मे चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत गुरूवार 29 अगस्त को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा माधव नगर इमलिया स्थित शोभा गृह उद्योग का औचक निरीक्षण किया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बाताया कि टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में गंदगीयुक्त वातावरण में पेड़े, बर्फी, चिक्की, गुलाब जामुन आदि का निर्माण, संग्रह एवं विक्रय करना पाया गया। जांच के दौरान फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस नही पाया गया एवं लाइसेंस की शर्ताे का उल्लंघन कर व्यवसाय का संचालन करते पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता को अधिनियम के तहत नोटिस भेजने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई। फैक्ट्री का संचालन मे नियमो का पालन नही किए जाने पर वैधानिक कारवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर पेड़ा एवम लड्डू के नमूने जांच हेतु लिए जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।
Post a Comment