कटनी -कोतवाली थाने के पास ही चोरो ने मंदिर को बना या निशाना, एक बार पूर्व मे भी हो चुकी है इसी मंदिर चोरी,सिंघई जैन मंदिर में देररात चोरों ने धावा बोल कर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी पार कर दी। चोर इस दौरान मंदिर में लगे सीसीटी टीवी कैमरे में कैद हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की चोर बड़े ही आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।
मंदिर के अंदर घुसे दो चोर बेखौफ काफी देर तक उत्पात मचाते हुए नजर आए। सूचना मिलते ही डॉग स्कॉट की टीम के साथ भारी पुलिस बल मंदिर परिसर पहुंच गया है। सिंघई मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना बताई जा रही है। इसके पहले विगत दो वर्ष पहले भी इसी तरह की चोरी होने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है मंदिर की दान पेटी को चोरों ने निशाना बनाया है। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे है। घटना स्थल की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। मंदिर से चोरी हुई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।
Post a Comment