कटनी -जीआरपी थाना कटनी का एक महिला व बालक के साथ मारपीट विडिओ हुआ वायरल बेरहमी का चेहरा आया सामने, संवेदनशीलता का राग अलापने वाली कटनी जीआरपी का घिनौना चेहरा उस समय सामने,ज़ब चार पुलिस कर्मियों व एक महिला अधिकारी ने एक बच्चे और उसकी दादी के साथ है वानियत दिखाते हुए लाठी यों से बुरी तरह पीट दिया है जो की वीडियो मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया मे बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कटनी जी आर पी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से से पीटई कर दी है कानून/संविधान से बड़े पुलिस के छोटे-बड़े नुमाइंदों ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार के साथ की है!
महिला व बालक के साथ मारपीट विडिओ हुआ वायरल
सम्पादक
0
Post a Comment