कटनी - कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा मे आयोजित जनसुनवाई में 104 आवेदकों की सुनीं समस्याएं

 

कटनी -कलेक्टर  ने ढीमरखेड़ा मे आयोजित जनसुनवाई में 104 आवेदकों की सुनीं समस्याएं

कटनी  - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को ढीमरखेड़ा पहुंचकर जनसुनवाई की। यहां आयोजित जनसुनवाई में 104 आवेदको ने पहुंच कर अपनी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी से अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं बिजली और निर्माण कार्य से संबंधित समस्या और आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आवेदकों से उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।


संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर   ने अनुविभाग स्तर पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानने और वहां पहुंचकर निराकरण करने की अभिनव पहल की है। बीते मंगलवार को कलेक्टर यादव ने बहोरीबंद के जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहकर 85 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई की थी। 


साईबर क्राईम करें जांच


जनसुनवाई में पहुंचे उमरियापान निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने उनके साथ तीन लाख 50 हजार रूपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने का आवेदन दिया। जिसपर कलेक्टर ने संबंधित थाना प्रभारी को साइबर क्राईम के तहत जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आवेदक खाद -बीज दुकान का संचालक है। उसके पास तीन अलग - अलग मोबाइल नंबर से फोन आया था कि, वे इफको कंपनी से बोल रहे है। खाद-बीज, यूरिया, डीएपी, सप्लाई हेतु डीलरशिप देना चाहते है। राजेश ने इनकी बातों मे आकर 6 अगस्त को रजिस्ट्रेशन हेतु 50 हजार रूपये की अग्रिम राशि दी। 7 अगस्त को खाद-बीज मंगवाने हेतु 3 लाख रूपये जमा करने कहा गया। जिसपर राजेश ने फिर से यह राशि जमा करा दी। लेकिन राजेश को खाद-बीज प्राप्त नहीं हुई। लेकिन जब राजेश ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसे अब कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। 


तहसीलदार करें अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही


जनसुनवाई में ढीमरखेड़ा के ग्राम सनकुई के निवासियों राममिलन, अर्जुन लोधी, शिखर चन्द्र लोधी सहित अन्य जनों ने कलेक्टर  यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि ग्राम सनकुई में लगभग 200 एकड़ की शासकीय वनभूमि एवं चरनोई  भूमि मे गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर खेती किये जानें के कारण जानवरों को चरने और बैठनें की जगह नहीं मिल रही है। आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर यादव द्वारा तहसीलदार ढीमरखेड़ा को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 


प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का दिलाये लाभ


 जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम नेगई सिलौंडी के संतोष साहू द्वारा मकान आबादी भूमि में होने के बाद भी  प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टा नहीं दिये जाने तथा आवेदक के मकान को पडोसी एवं उसके पुत्र के नाम दर्ज कर दिये जाने संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई उपरांत कलेक्टर यादव द्वारा एस.डी.एम ढीमरखेड़ा को आवेदन पर जांच कर नियमानुसार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पात्रता के आधार पर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। 


गौशाला हेतु भूमि की जांच कर प्रस्तुत करें रिपोर्ट


 जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे द्वारा उमरिया पान क्षेत्र में केवल एक गौशाला होने के कारण हमेशा भरी रहनें के कारण ग्राम पंचायत मंगेली की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए खसरा नंबर 16 रकवा 3.08 हेक्टेयर भूमि को नवीन गौशाला निर्माण हेतु सुरक्षित करनें संबंधित प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके को भूमि संबंधी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post