पत्रकार के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में सड़कों पर उतरी भीमआर्मी,स्लीमनाबाद थाना पहुँचकर एस डी ओ पी को सौंपा ज्ञापन.
कटनी- मंगलवार की दोपहर भीमआर्मी के साथ जिले के एक दर्जन संगठन सड़कों पर उतरकर पत्रकार को न्याय दिलाने की माँग की.सूत्रों के अनुसार गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद में पदस्थ संविदा कर्मचारी नर्स अर्चना मसीह द्वारा पत्रकार अनिल दीवान के खिलाफ 5 सितम्बर की दोपहर स्लीमनाबाद पुलिस थाना में झूठी एफआईआर दबाव बनाकर करा दी गई.ओर पत्रकार की स्वतंत्रता का हनन किया गया.बताया गया कि पत्रकार अनिल दीवान अपनी बड़ी माँ 70 वर्ष को खून जाँच कराकर ,अस्पताल लेकर गए हुए थे जहाँ चिकित्सक मौजूद नहीं थे,फोन करके चिकित्सक को बुलाया गया उन्होंने रक्त जाँच रिपोर्ट में दवाईयां लिखकर बुजुर्ग माँ को ड्रिप लगाने स्टॉफ को निर्देशित कर चिकित्सक कहीं चले गए,ड्रिप ख़त्म होने के बाद दवा लेने के लिए ओपीडी भेजा गया जहाँ कोई मौजूद नहीं था स्टॉफ नें बाहर बैठी हुई नर्स से दवा लेने कहा गया जिनसे दवा मांगने पर नर्स अर्चना मसीह नाराज होकर दवा देने से मना करते हुए अपनी डुयटी ख़त्म होने को कहकर अपशब्द बोले गए व दवा नहीं दी गई.ड्यूटी पर लापरवाही बरतने व बाहर डेबिल में बैठे हुए की तस्वीर ली गई जिससे वरिष्ठ अधिकारीयों को लापरवाही बताई जा सके.अस्पताल में मरीज को दवा नहीं दिए जाने व बुजुर्ग माँ के सामने अपशब्द बोले जाने की शिकायत कुछ देर बाद सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई व डिजिटल प्लेटफार्म पर खबर प्रकाशन एवं दैनिक अख़बार में खबर प्रकशित की गई जिससे बोखलाकार नर्स अर्चना मसीह द्वारा स्लीमनाबाद पुलिस थाना में पत्रकार अनिल दीवान के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.
जिसके विरोध में भीमआर्मी सहित जिले के दर्जनों संगठनों नें स्वास्थ्य मंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर अर्चना मसीह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग की है.
इस दौरान- जिला अध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध,बीके पटेल,रामसिँह,दरियाब सिंह,सुरेश कोल,विजय चौधरी,जीतू बौद्ध,पूरन सिँह,डॉ.महेन्द्र चौधरी,बिनोद गोटिया,रोहित,नीरज,सोनू,दुर्गेश,रत्नेश,डैनी,मुकेश कुमार,फूलचंद,जवाहर लाल पप्पू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही.
Post a Comment