कटनी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में, डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं पुलिस स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। दिनांक 24.09.2024 को रात्रि गश्त के दौरान माधवनगर गेट पर एक महिंद्रा स्कार्पियो कार को लहराते हुए देखा गया। पुलिस ने तुरंत वाहन को रोका, जिसमें चालक दिनेश कुमार बर्मन पिता ओमकार बर्मन, उम्र 26 वर्ष, निवासी कौडिया, थाना स्लीमनाबाद नशे की स्थिति में पाया गया। वाहन के कागजात मांगे जाने पर चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
डॉक्टरी परीक्षण में पुष्टि हुई कि दिनेश कुमार शराब के नशे में था। आरोपी के खिलाफ धारा 185, 130(3)/177 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और वाहन क्रमांक MP20CH6964 को जप्त कर लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे ₹10,500 जुर्माने से दंडित किया गया है।
*आरोपी स्कॉर्पियो चालाक*
दिनेश कुमार बर्मन, पिता ओमकार बर्मन, उम्र 26 वर्ष, निवासी कौडिया, थाना स्लीमनाबाद।
*सराहनीय कार्य*
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह और पंकज यादव की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment