ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली हेतु प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन






कटनी -ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली हेतु प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन




26 सितंबर की शाम को कटनी जिले के सभी केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों द्वारा NMOPS के बैनर तले पेंशन आक्रोश मार्च अपने अपने संस्थान / कार्यालय से सिविल लाइन रेस्ट हाउस होते हुए एस.डी.एम. कार्यालय तक की गई। इसके उपरांत एसडीएम महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में मुख्यतः नई पेंशन नीति NPS, और एकीकृत पेंशन नीति UPS, को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग रखी गई। उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 से भरती कर्मचारियों को एन.पी.एस. दी जा रही है जो कि कर्मचारियों के साथ धोखा है और अभी यूनिफाइड पेंशन स्कीम यू.पी.एस. सरकार देने बोल रही है जो की एन.पी.एस. का ही बदला रूप है इससे कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का कोई हित नहीं होने वाला है हमारे प्रतिनिधि सांसद, विधायक, चाहे वह दो दिन चार दिन के लिए भी पद में रहे अब.पी.एस. लेते हैं और जितनी बार चुने जाते हैं उतनी पेंशन उनको मिलती है तो फिर कर्मचारियों के साथ कुठाराघात क्यों कर्मचारी 30 - 35 साल नौकरी करता है उसके बाद उसे एन.पी.एस. के दायरे में आने के कारण 2000 से 3000 पेंशन मिलती है और सेवा निवृत्ति के बाद अगर कर्मचारी का / पेंशनर का स्वर्गवास हो जाता है तो उसकी पत्नी को फैमिली पेंशन भी नहीं मिलती है वही हमारे सांसद विधायक दो दो तीन तीन अन्य.पी.एस. पेंशन ले रहे हैं यह अन्याय हम नहीं सहेंगे। इस मार्च में आयुध निर्माणी कटनी ,रेलवे, शिक्षक संघ, पटवारी संघ, सचिव संघ एवं जिले के समस्त केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों ने हिस्सा लिया आयुध निर्माणी कटनी से बीरेंद्र वर्मा, सुमित राव, प्रकाश सिंह गौतम,राकेश मिश्रा,विजय शंकर राम,जय कुमार, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी, दुर्गेश चौधरी ,अजीत सिंह संतोष शिंदे, नीरज कुमार गोटिया, माणिक चांद दास,विनय शर्मा ,अमित विश्वकर्मा ,मनीष तिवारी,सोनू यादव , अखिलेश यादव,भानु प्रकाश सोनी,उदित नारायण झा ,महेंद्र साहू ,जफर इकबाल, पुष्पेंद्र अहिरवार, लखन लाल ,विश्व नारायण पंडा, संतोष पाल, कमलेश कुमार राजपूत, महेश भगत ,राजेश प्रजापति, विनय बर्मन ,राजीव कुमार ,प्रेमलाल ,सुनील कुमार , सी पी कश्यप, अतुल कुमार नायक, अभय सिंह ,तपस पाल, शैलेंद्र सिंह, अशोक रजक, राजकुमार अरविंद कुमार कुशवाहा ,आनंद सांवले, जितेंद्र साहू ,निमरोध टिग्गा,यशवंत सिंह विकास कुमार अजय मिश्रा ,नीरज नामा, मनोज कुमार ,बी चंद्रशेखर, चंद्रजीत यादव ,कौशिक माझी ,संजय ईश्वर,जितेंद्र रहंगदाले,रामनरेश चौधरी, रवि शंकर बैन, ओमप्रकाश, आदर्श कुमार सचान, संदीप ईगा ,पुष्पराज सिंह, ज्योतिष कुमार ,दुर्गेश चौधरी ,हरि सिंह ठाकुर ,चंदन कुमार, यादव राव लोखंडे, शिवभान सिंह ,अरविंद कुशवाहा, मनोज कुमार ,जितेंद्र सिंह ,मनोज निगम,अंशुल तिवारी शिक्षक संघ से मुख्यतः सोनू सरोगी, सुशील तिवारी ,राकेश पाठक ,रमाशंकर तिवारी ,बृजेश मिश्रा आदि लोगों के साथ विभिन्न संगठनों के लगभग 1000 कर्मचारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post