15वे वित्त आयोग मद से कराए जाने वाले कार्यों के लिए 12 करोड़ 68 लाख की कार्ययोजना अनुमोदित



 -15वे वित्त आयोग मद से कराए जाने वाले कार्यों के लिए 12 करोड़ 68 लाख की कार्ययोजना अनुमोदित, जिला योजना समिति की सोमवार को आयोजित बैठक मे शासन से 15वे वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान राशि का जिला व जनपद पंचायतों की 12 करोड़ 68 लाख रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। 

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।  

बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार 15वे वित्त आयोग के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर गठित जिला योजना समिति से जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों द्वारा तैयार प्लान से एकीकृत समेकित योजना का अनुमोदन कराया गया। बैठक में 15वे वित्त आयोग के लिए शासन से प्राप्त वर्ष 2024- 25 के लिए जिला पंचायत कटनी हेतु 299 लाख रूपये और जनपद पंचायत बड़वारा के लिए 113 लाख रूपये, ढीमरखेड़ा के लिए 103 लाख रूपये, कटनी के लिए 84 लाख रूपये और रीठी विकासखंड के लिए 74 लाख रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में 15वें वित्त आयोग के प्रावधानों के तहत 6 जनपद पंचायतों मे कार्यो के लिए राशि का अनुमोदन किया गया। जिसमें बड़वारा विकासखंड के लिए 113 लाख रूपये, बहोरीबंद विकासखंड के लिए 116 लाख रूपये, ढीमरखेड़ा विकासखंड के लिए 103 लाख रूपये और कटनी विकासखंड के लिए 84 लाख रूपये एवं रीठी विकासखंड के लिए 74 लाख रूपये और विजयराघवगढ विकासखंड के लिए 105 लाख रूपये की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। विदित हो कि 15वें वित्त आयोग की अनुमोदित कार्ययोजना के तहत अधोसंरचनात्मक कार्यो के साथ- साथ पेयजल व स्वच्छता संबंधी कार्य प्राथमिकता से संपादित किये जाएगें। 

 बैठक मे उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर.के.सिंह, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ज्ञानेन्द्र सिंह बघेल, उपायुक्त नगर निगम पवन कुमार अहिरवार, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण पूजा द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.एस.डामोर, सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post