इंद्रा नगर मे हुई चोरी कई सप्ताह बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से जिला पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार


 कटनी -इंद्रा नगर मे हुई चोरी कई सप्ताह बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से जिला पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार,कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर निवासी जगदीश प्रसाद केवट के घर 16अगस्त 2024 को शाम 6से 9बजे ज़ब दोनों जगदीश केवट व उनकी पत्नी काम पर गए हुए थे तभी आवेदन के अनुसार 40,000 हजार रुपय नगदी व 1,00,000 के जेवर अज्ञात चोरो ने पार कर दिए थे आज दिनांक तक चोरो को नहीं पकड़ा गया है जिसकी शिकायत लेकर आज पीड़ित जिला पुलिस कप्तान को एक आवेदन दिया है जिसमे बता या गया है की उक्त चोरी घटना की शिकायत दर्ज करवा कर उक्त चोरो को पकड़वाने व पीड़ित के नगदी व ज़ेवर दिलवाने की बात कही गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post