जुआडियों पर थाना रंगनाथनगर की छापामार कार्यवाही,पु लिस थाना रंगनाथनगर कटनी के द्वारा 4 व्यक्तियो के द्वारा खुले स्थान में तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये ।


 कटनी -जुआडियों पर थाना रंगनाथनगर की छापामार कार्यवाही,पु लिस थाना रंगनाथनगर कटनी के द्वारा 4 व्यक्तियो के द्वारा खुले स्थान में तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये ।

घटना क्रम- दिनांक 11/9/2024 की रात्रि 10.30 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जाकिर भाईजान के घर के पीछे खुला हुआ बाड़ा बरगवां में कुछ लोग तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रखे है इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुये मौके पर छाया मारा जहां खुला हुया बाड़ा के अंदर जुआडियान तास के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हे पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी किया गया जो पुलिस को आता देखकर भागने को हुये जिनका नाम 1-प्रिंस वंशकार पिता पप्पू वंशकार उम्र 30 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास वंशरूप वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी,2- महेश बर्मन पिता शिवकुमार बर्मन उम्र 36 साल निवासी चंदी की दफाई बरगवां थाना रंगनाथनगर जिला कटनी,3- सतीष निषाद पिता मंन्जू लाल निषाद उम्र 23 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी,4-सूर्या वंशकार पिता श्याम लाल वंशकार उम्र 24 साल निवासी शारदा माता मंदिर के पास पाठक वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी के रहने बताने पर उनके पास से 52 तास पत्ते,जुमला रकम 10550/- रूपये जप्त किया गया । 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव उपनिरीक्षक दिनेश,सउनि.बहादुर सिंह , सउनि.मनोज कुडापे, प्र.आर.लालजी यादव,प्र.आर.सतीष तिवारी, प्र.आर.अजय तिवारी,प्र.आर.गोविद प्रसाद, आर. शुभम सिंह, आर. नवीन, आर.अभय यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post