बार- बार मौखिक शिकायत के बाद भी कुठला पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, इंद्रा नगर की 8 नंबर गली मे बिक रही धड़ड़ले से अवैध शराब

 


कटनी -बार- बार मौखिक शिकायत के बाद भी कुठला पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान, इंद्रा नगर की 8 नंबर गली मे बिक रही धड़ड़ले से अवैध शराब, राजनैतिक लोगो व कुछ पुलिस कर्मी के शेह पर शराब तस्करो के हौसले  है बुलंद,गरीब व निर्धन बस्ती मे मजदूर वर्ग अति संख्या मे यहां जीवन यापन करने मे विवश है और इस प्रकार की अवैध शराब बिक्री यहां के मोहोल को लगातार प्रदूषित कर रही है जिम्मेदार है की उन्हें इनकी समस्या से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है सूत्रों की माने तो पहरुआ मंडी शराब दुकान की  ही कुछ अवैध पैकारीया इंद्रा नगर की बस्तीयो मे संचालित है चंद रुपियो की लालच मे कुछ पुलिस कर्मी व शराब तस्करी करने वाले इन अवैध करोबार को बढ़ावा दे रहे है इसमें युवाओं व गरीब तब के के लोग अपनी गढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इस नशे मे बर्बाद कर देते है व इसके चलते इन छेत्रो मे अपराध मार पीट, महिला समन्धित अपराध के ग्राफ मे भी बढ़ोतरी हुई है कुठला थाना से स्था नीय लोगो की अपेछा है की जल्द से जल्द इन शरा ब पैकरी बंद करवाई जावे!

Post a Comment

Previous Post Next Post