कब होगी अवैध शराब बंद, जिम्मेदार कब निभायेंगे अपनी जिम्मेदारी

 

कटनी -कब होगी अवैध शराब बंद, जिम्मेदार कब निभायेंगे अपनी जिम्मेदारी 

 जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत उमरियापान, रामपुर,सिलौंडी के लाइसेंसी ठेकेदार के द्वारा दर्जनों गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब की बिक्री करवाई जा रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि कई बार आपत्ति जताते हुए गांवों में शराब की अवैध बिक्री रोकने की शिकायत कर चुके हैं,परंतु यह गोरखधंधा दिलेरी से चल रहा है। इस पर रोक नहीं लग पा रही है। 


इन गांवो में हो रही शराब की अवैध बिक्री


सूत्रों की मानें तो बता दें कि, ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिड़रई, देवरी, मुरवारी, सनकुई, गनियारी, दशरमन, परसेल, घुघरा, घुघरी, पचपेढ़ी, पकरिया, बरौदा, बिछिया,देवरी मांगेला,खाम्हा, बम्हनी,बनहरी,मडेरा, केंद्र बिंदु करौंदी,करही, पौड़ी बी,कछारगांव,सहित विभिन्न ग्रामों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांवों में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है। वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही हैं। गृह कलह से जूझ रही है।


      युवा पड़ रहे नशे की लत में


लगभग पचासों ग्रामों में अवैध शराब खुलेआम बिकने के कारण युवा नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं परिवारों में आपसी कलह देखी जा रही है जिसका मुख्य कारण शराब ही है। जो युवा देश का भविष्य है आज नशे की लत के कारण मदहोशी में पड़ा है और जिम्मेदार बेखबर हैं।


विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति


वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है जिससे आबकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद आबकारी विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। अवैध कारोबारियों का गोरखधंधा जैसा चल रहा है चलता रहता है इसलिए इन्हें किसी की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि आबकारी विभाग के जिम्मेदार भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।


ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार जनपद अध्यक्ष ने भी उठाए कदम, लेकिन निराश


   ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने बताया कि मेरे द्वारा अनेकों बार एस. डी. एम. व कलेक्टर को भी पत्राचार किया लेकिन आज दिनांक तक शराब की अवैध पैकारियों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अवैध शराब का गोरखधंधा बंद होना चाहिए‌।


खाम्हा सरपंच ने अवैध शराब को बंद कराने कहा होगा धरना प्रदर्शन 


खाम्हा ग्राम पंचायत की जनता ने सरपंच को लिखित शिकायत देकर अवैध शराब को अतिशीघ्र बंद कराने की मांग की गई। सरपंच शुसील पाल ने जनता की समस्या से रूबरू होकर ग्राम से शराब बंद कराने के लिए तहसील स्तर से कटनी कलेक्टर की जनसुनवाई में तक शिकायत की गई किन्तु सफल नहीं हुए अब जनता की मांग के अनुसार करेंगे धरना प्रदर्शन।

Post a Comment

Previous Post Next Post