कटनी -लाखो- करोड़ो रुपय के हुए भूमि पूजन और एक ही बरसात मे जानलेवा गड्डो मे तब्दील हुई मुख्य सड़के ?, नगर पालिका निगम कटनी पिछले दो वर्षो मे सड़को पर लाखो -करोड़ो रुपय की लागत कई सड़को का निर्माण करवाया गया व कई सड़को मे लाखो रुपय का पेच वर्क भी करवाया गया उसके बावजूद भी आम जन सड़को मे गड्डो से बचते हुए जोखिम भरा सफर करने पर मजबूर है उक्त कार्य मे ठेकेदारो के द्वारा बनाई गई सडके कितनी गुण वक्ता पूर्ण के यह आज के मौजूद वक़्त मे किसी से छिपा नहीं है बरगवा से कटनी कलेक्टर कार्य ा लय तक मार्गो मे लगभग छोटे- बड़े आधा सैकड़ा से अधिक जानलेवा गड्डे मौजूद मिलेंगे ऐसा नहीं की है की मौजूदा वक़्त मे सड़क निर्माण व रिपेरिंग वर्क मे बजट मे कोई कमी की गई हो, तो अब सवाल यह उठता है की इस मॉडल सड़को का इतना खस्ता हालत कैसे हो गई क्या नगर पालिका निगम कटनी के जांच अधिकारी व इंजिनियर द्वारा सड़को के टेंडर के उपरांत व काम पूर्ण के बाद अच्छे से जांच नहीं की गई?ऐसे ही अपने चाहते लोगो के बिल पास कर दिए गए है अगर ऐसा नहीं तो चाका से चंा डक तक व सिविल लाइन से गायत्री नगर व वार्डो की सडके इनती खस्ता हालत मे क्यों है?
Post a Comment