भीषण आग, लाखो का सामान हुआ जलकर खाक




कटनी -भीषण आग, लाखो का सामान हुआ जलकर खाक,थोक सब्जी मंडी पुरेनी के पास के पास एक गोदाम मे भीषण आग लग जाने के कारण लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है एस बी आई बैंक (लमतारा शाखा )के बाजु से बनियान व अंडर वियर से भरे गोदाम मे खबर लिखने तक दम कल की गाड़िया आग बुझने का प्रयास कर रही थी साथ ही कुठला थाना प्रभारीव पुलिस बल मोके पर मौजूद है साथ ही किसी भीतरह की जन हानि की खबर नहीं है जिस गोदाम मे आग लगी है उसका नाम साईं कृपा ट्रांसपोर्ट बताया जा रहा




Post a Comment

Previous Post Next Post