कटनी - महुआ लाहन पर कार्यवाही, लेकिन संचालित पैकारी यों पर कार्यवाही कि अनदेखी!आधारकाप क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्यवाही
महुआ लाहन कराया नष्ट मामले हुए दर्ज,जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार 17 सितंबर को आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 में दबिश दी गई। दबिश के दौरान निमियाहार, मछरियाडेरा, आधारकाप में अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान 9 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 990 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर जप्त किया जाकर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में कुल 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। आबकारी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में जब्त की किये गये लहान की अनुमानित राशि लगभग एक लाख रूपये है।
Post a Comment