दिव्यांग विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
कटनी - दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से प्रारंभ हो चुकी है। उक्ताशय में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि की समय सीमा में शासन द्वारा वृद्धि की जाकर अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 नियत की गई है।
योजना अंतर्गत प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है तथा संस्था स्तर से सत्यापन का कार्य 15 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। संस्था द्वारा 15 नवंबर को उक्त योजना अंतर्गत सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
Post a Comment