चाकू बाजी की घटना कटनी मे हुई आम बात, कटनी नगर वासियो मे दहशत का मोहोल


 कटनी -चाकू बाजी की घटना कटनी मे हुई आम बात, कटनी नगर वासियो मे दहशत का मोहोल, कभी भी घट सकती चाकू बाजी घटना. क्या आम जन कर रहे अपने आप को असुरक्षित महसूस ?, ऐसा ही एक मामला प्रकाश मे आया है सोमबार कि देर शाम कोतवाली थाना अंतर्गत सब्जी मंडी मे एक चाकू बाजी कि घटना सामने आई है जहाँ सुमित नामकको आरोपी ने घायल कर दिया है व्यक्ति को आसपास के लोगो द्वारा जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है के सूत्रों अनुसार घायल का नाम सुमित निषाद उम्र 23वर्ष निवासी अल्फर्ट गंज का होना बता या जा रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post