कटनी -बुलडोजर (jcb मशीन )से दबा कर एक व्यक्ति को जान से मार ने की कोशिश, जा सकती थी जान , वीडियो हुआ वायरल रंग नाथ थाना के कटाई घाट मोड़ के पास की घटना वीडियो मे दिखाई दे रही है जिसमे बुलडोजर से एक व्यक्ति को मारने का प्रयास किया जा रहा है व उसके बाद यह बुलडोजर कटाई घाट की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है यह वीडियो कब का है इसकी अधिकारीक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है सूत्रों के अनुसार पीड़ित जिला अस्पताल मे भर्ती है व JCB मशीन चालक व पीड़ित, दोनों ही एक साथ काम करने वाले है बताया जा रहा है
बुलडोजर (jcb मशीन )से दबा कर एक व्यक्ति को जान से मार ने की कोशिश
सम्पादक
0
Post a Comment