कटनी -कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर चली गोली,अरुण दुबे नामक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है जो कि इल्ल्हाबाद निवासी होना बताया जा रहा है सूत्रों के अनुसार तीन मोटर साइकिल सबारो ने चलाई गोली रेलवे जंक्शन कटनी जीआरपी थाने के पास गोली चलने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक एक मोटर साइकिल में तीन अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है।* सम्भवतः किसी और पर चलाईं गई जो इस शख्स को लगी।
इस फायरिंग में प्रयागराज निवासी शख्स घायल हुआ है। घायल का नाम अरूण कुमार दुबे बताया जा रहा हैं। *जिसकी कमर से गोली छु कर निकल गई ।
किसने किस पर निशाना साधा यह फ़िलहाल अज्ञात हैं
स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल भेजा।
Post a Comment