जनपद अध्यक्ष के अपमान जनक व्यवहार से दुखी हो जनपद कर्मचारियों ने किया काम बंद का ऐलान


 जनपद अध्यक्ष के अपमान जनक व्यवहार से दुखी हो जनपद कर्मचारियों ने किया काम बंद का ऐलान


 कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष लालकमल बंसल के अपमान जनित व्यवहार से दुखी हो जनपद पंचायत बहोरीबंद के कर्मचारियों ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोनम राजेश चौधरी को अध्यक्ष के विरुद्ध ज्ञापन सौंप कर तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोनम राजेश चौधरी को ज्ञापन सोप दिया जिससे जनपद पंचायत बहोरीबंद के विकास कार्य हो रहे अवरुद्ध प्रभावित हो रही जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतें जनता की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं से हो रही प्रभावित सबका साथ सबका विकास माननीय नरेंद्र मोदी की योजना हो रही प्रभावित एक और अध्यक्ष की हिटलर शाही दूसरी ओर अपमान की प्रताड़ना झेल रहे कर्मचारी, दिए गए ज्ञापन से स्पष्ट होता है कि अपमान की वेदना कर्मचारी के सहन के बाहर हो गई है अध्यक्ष का पदभार संभालने के उपरांत से ही बहोरीबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष सुर्खियों में रहे हैं जनपद पंचायत के कर्मचारी को पूर्व में भी आपके द्वारा अपमानित किए जाने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई दुखी होकर कर्मचारियों को, अध्यक्ष के विरुद्ध अपनी सुरक्षा में ज्ञापन सौंपने के लिए विवस होना पड़ा 



Post a Comment

Previous Post Next Post