सुभाष चौक बना विज्ञापन केंद्र बिंदु, बिना अनुमति लग रहे फ्लेक्स, बैनर


 कटनी - सुभाष चौक बना विज्ञापन केंद्र बिंदु, इन दिनों व्यापारिक दृष्टि   से बैनर पोस्टर के लिए बिना अनुमति और नियम विरुद्ध तरीके से यहां बैनर व पोस्टर लगा ने का चलन शुरू हो गया है जबकि किसी राजनैतिक पार्टी व सामजिक व धर्मिक संगठन के लिए सुभाष चौक पर कार्य क्रम व धरना व किसी आयोजन के लिए समन्धित एस डी एम महोदय से अनुमति लेना अनिवार्य होता है इन दिनों सभी नियमों को टेंगा दिखा ते हुए अपने विज्ञापन के बड़े बड़े अवैध बैनर बिना किसी अनुमति के लगा दिए जा रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post