स्कूल कि छात्राओं से छेड़ -छा ड़ व अभत्रता के खिलाफ स्लीमनाबाद थाना में नही दर्ज हुई..क्या किसी बड़ी घटना का हो रहा इंतजार?
स्कूल कि छात्राओं से छेड़ -छा ड़ व अभत्रता के खिलाफ कुठला थाना में नही दर्ज हुई..क्या किसी बड़ी घटना का हो रहा इंतजार?एफआईआर , बचाव करने आए बुजुर्ग पर भी आरोपी ने किया घायल कटनी के कुठला थाना में अपराधियों के हौसले है बुलंद पूरा मामला कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जोबी कला का है जहा पर नजदीक ग्राम करहैया से शासकीय हाई स्कूल जोबी में अध्ययन करने वाली करहैया की चार छात्राओं के साथ जोबीकला के मंचले युवक ने राह चलते खुले आम छेड़ छाड़ की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया और छात्राओं के बचाव में आगे आए दादूराम चक्रवर्ती बुजुर्ग के साथ भी आरोपी ने hamla करते हुए वृद्ध को भी जख्मी कर दिया है । सूत्रों के अनुसार पीड़ित स्कूल कि छात्रा ओ द्वारा कुठला थाना मे परिवार जनो के साथ शिकायत दर्ज करानी चाही गई तो आवेदन लेकर खाना पूर्ति कि गई है पीड़ित का आरोप है कि उन्हें किसी भी कोई शिकायत कि पावती भी नहीं दी गई है
Post a Comment