जनसुनवाई में आए 88 आवेदन
कटनी - कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान दूर दराज से पहुंचे लोगों के आवेदन पर संयुक्त श्रीमती कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर द्धय प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता सहानुभूति पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याएं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 88 आवेदकों की समस्याएं सुनीं गई।
जनसुनवाई के दौरान कन्या महाविद्यालय की छात्रा सुदेश्वरी गडारी पिता जुगल किशोर नें 75 किलोमीटर घर दूर होने के कारण पढाई में आ रहीं समस्याओं के निराकरण हेतु छात्रावास में प्रवेश दिलानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत ओबीसी छात्रावास अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम गैतरा पोस्ट झिंझरी निवासी धनीराम दुबे पिता रोहानी प्रसाद दुबे द्वारा स्वयं एवं पुत्र अनंत दुबे के आयुष्मान कार्ड बनवानें संबंधी आवेदन हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में अपनें आवेदन लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत पनसोखर के ग्राम महगवां निवासी सुखी लाल गोंड नें बताया कि उसके द्वारा अदरक की खेती की गई थी। किंतु स्टाप डेम से पानी रिसने के कारण आधी अदरक की फसल सड़ गई है। उक्त फसल की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करनें की मांग पर तहसीलदार बड़वारा को मौके की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान कटनी वार्ड क्रमांक 45 निवासी जावेद मंसूरी द्वारा आई.एच.एस.डी.पी योजनांतर्गत पड़रवारा बस्ती में आवास की सुविधा प्रदान किये जानें, स्लीमनाबाद निवासी चन्द्रभान लखेर पिता छेदीलाल लखेर द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की राशि दिलानें बावत। ग्राम हरदुआ निवासी कन्हैया बर्मन पिता ओमकार बर्मन द्वारा संबल योजनांतर्गत पत्नी की मत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि प्रदान किये जाने ंबावम सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Post a Comment