कटनी - गणेश विसर्जन के दौरान कोतवाली थाना द्वारा युवाओं पर हुई कार्यवाही

 

कटनी - गणेश विसर्जन के दौरान कोतवाली थाना द्वारा युवाओं पर हुई कार्यवाही सूत्रों के अनुसार जुलूस के दौरान ही अराजकता फैलाकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले 03 आरोपियों सोहेल अहमद नि. रोशन नगर, भोलू बर्मन और अनिल केवट दोनों निवासी तिलक कालेज के पास एनकेजे कटनी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 170 बीएनएस एवं 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 20-22 साल का लड़का अपने पास बटनदार चाकू रखे है और जुलूस में चाकूबाजी की घटना घटित करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताए हुलिए के लड़के की तलाश की गई जो पुलिस की चहल-कदमी से जुलूस से भागकर चौपाटी के तरफ भाग गया। जिसे थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 01 लोहे का बटनदार चाकू जप्त किया गया। पकड़ा गया आरोपी दीपक सिंह उर्फ छोटू ठाकुर पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जयहिंद चौक झर्रा टिकुरिया कटनी का रहने वाला है। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाए जाने पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 582/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना रंगनाथनगर में पूर्व में भी चाकूबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post