गणपति बप्पा मोरिया -अगले बरस तु जल्दी आ..छोटे छोटे बच्चों ने लगाए नारे..मंगल वार को देर शाम तक चलता रहा श्री गणेश विसर्जन,

 



कटनी - गणपति बप्पा मोरिया -अगले बरस तु जल्दी आ..छोटे छोटे बच्चों ने लगाए नारे..मंगल वार को देर शाम तक चलता रहा श्री गणेश विसर्जन,कटनी नदी के गा टर घाट मे भक्तो के द्वारा मानव निर्मित कुंड मे गणेश विसर्जन किया गया है हजारों की संख्या मे भक्त गण रिम झिम बारिश मे भीगते हुए पानी मे बैंड बाजा व डी जे के गानों मे बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक के हर वर्ग के लोग भक्ति वातावरण मे डूबे हुए गणेश विसर्जन किया गया नगर निगम के द्वारा चिन्हित जगह पर कुंड व्यवस्था और शरारती तत्वों से निपटने के लिए उक्त सम्बंधित स्थान के हर चौक हर तिरहे मे कटनी पुलिस बल तैनात थे जिला प्रशा सन की आम जन मानस से अपील की गई कि शांति व्यवस्था के साथ व आपसी भाई चारे के साथ गणेश उत्सव मनाया जावे!

Post a Comment

Previous Post Next Post