जीतू पटवारी का आग्रह मध्य प्रदेश में सभी थानों में दर्ज हो एफ आई आर


 कटनी - मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोसल मिडिया (वीडियो जारी करते हुए )के माध्यम से प्रदेश के सभी ब्लाक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व सभी पूर्व प्रत्याशीयों से आग्रह किया था कि राहुल गांधी जी के खिलाफ जो टिप्पणियों की गई है उस विष्य मे अपने समन्धित थानो मे उक्त लोगो के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाये व उन्होंने यह जानकारी देते हुए बता या कि मै स्वयं टी टी नगर थाने जाकर शाम 4बजे एफ. आई. आर दर्ज करवाऊंगा, इसी क्रम मे कटनी कोतवाली थाने मे कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचे व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह एवं महाराष्ट्र विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ अपराध दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौपा है । कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जनों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने मांग की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिथिलेश जैन एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियों से कांग्रेस कार्यकर्ता दुखी है । इस मौके पर कांग्रेस नेता मिथिलेश जैन, अमित शुक्ला, गुलाम जाफर,कमलेश यादव, ईश्वर बहरानी, संजय सिंह गोरा, अजय जैसवानी, मनोज गुप्ता, रमेश सोनी, अमीन अंसारी,  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे‌। 

Post a Comment

Previous Post Next Post