पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, निरीक्षक अनूप सिंह, थाना प्रभारी माधव नगर एवं उनकी टीम ने अपह्रता की दस्तयाबी में बड़ी सफलता प्राप्त की।
*मामले का संक्षिप्त विवरण*
अपराध क्रमांक 856/24 धारा 137(2) बी.एन.एस के तहत प्रार्थी ने अपनी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत महिला एवं बालिका सुरक्षा के निर्देशों का पालन करते हुए, अपह्रता की खोज हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।
दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को थाना माधवनगर क्षेत्र में अपहरण की इस घटना के बाद, थाना प्रभारी अनूप सिंह और निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 06 घंटे के भीतर अपह्रता को दस्तयाब कर लिया। इसके बाद, अपह्रता को सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे उनके परिवार में राहत और प्रसन्नता का माहौल उत्पन्न हुआ।
*उक्त कार्य में सराहनीय भूमिका*
इस सफलता में उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी (चौकी प्रभारी निवार), उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत (चौकी प्रभारी झिंझरी), सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक उमकांत दुबे, और आरक्षक वकील यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और समर्पण के कारण, अपह्रता को शीघ्रता से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया जा सका।
इस कार्यवाही की सर्वत्र सराहना हो रही है, और पुलिस ने महिला एवं बालिका सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
Post a Comment