यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाने वालों के सामने ही उड़ रही यातायात नियमो की धज्जिया


कटनी - यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाने वालों के सामने ही उड़ रही यातायात नियमो की धज्जिया, बुधवार की शाम ऐसा की एक नज़ारा सामने आया जहाँ यातायात पुलिस कर्मी जो मिशन चौक चौकी के बाहर बैठ कर मोबाइल चला रहे थे व कुछ और भी पुलिस कर्मी वहा उपस्थित थे उनके सामने ही मिसिन चौक यातायात चौकी के सामने ही बीच सड़क पऱ एक नो पार्किंग कार दुर्घटना को निमंत्रण देती हुई खड़ी पाई गई है शयाद यहां सब चलता है जी हा कटनी जिले मे यातायात व्यवस्था चौपट नज़र आती है जहाँ तहा दो पहिया वाहन सड़को पऱ खड़ी नज़र आती है जिसे दुर्घटना के ज़्यदा अवसर बढ़ जाते है ऐसा तब है ज़ब वर्तमान समय मे राहुल पाण्ड्य यातायात थाना प्रभारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post