सचिव ने खिला दिए 50 किलो लड्डू तो रोजगार सहायक ने करवा लिए 12 हजार का नेट रिचार्ज




कटनी - सचिव ने खिला दिए 50 किलो लड्डू तो रोजगार सहायक ने करवा लिए 12 हजार का नेट रिचार्ज, कटनी जिले ग्राम पंचयात इमलीया मे जहाँ 15 हजार रुपय के लड्डू 15 अगस्त मे खिला दिए गए और बिल भी पास हो गया तो वही इसी ग्राम पंचयात मे रोजगार सहा यक के नाम से ही एक बिल 12 हजार का पास हो गया जो की नेट रिचार्ज का बिल अनुसार दिखा या जा रहा है 300 रूपये प्रति किलोग्राम वाले लड्डू जो की खुराना दा ढाबा से लिए गए थे गौर तलब है की सितंबर 2024 मे बिलो की संख्या 15 मे 96337 रूपये के बिल इमलिया ग्राम पंचायत मे पास हुए है जिसमे यह दोनों बिल दर्शाये गए है

  



उक्त पंचायत मे इंद्रा पटेल सचिब व रोजगार सहा यक राजेश राय पदस्थ है जिला पंचयात कटनी मे अजब गजब कारनामें सामने आते रहते है सूत्रों के अनुसार पूर्व मे उपसरपंच के द्वारा नाली निर्माण को लेकर इस पंचयात कुछ गड़बड़ीयों की शिकायत जिले के उच्च अधिकारीयों से लिखत मे की गई थी जिसके दायरे मे सचिव इंद्रा पटेल आते है जो की जांच मे चल रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post