विसर्जन ⭐सुबह सात बजे तक विसर्जन के लिए बाकी थी माता की 8 प्रतिमा , कटनी के गा टर घाट कुंड मे दुर्गा प्रतिमाओ को कृतिम कुंड मे विसर्जन के लिए बहुत इंतजार करना पड़ रहा था


 कटनी  -⭐विसर्जन ⭐सुबह सात बजे तक बाकी थी 8 माता की प्रतिमा  विसर्जन के लिए, कटनी के गा टर घाट कुंड मे दुर्गा प्रतिमाओ को कृतिम कुंड मे विसर्जन के लिए बहुत इंतजार करना पड़ रहा था


एक प्रतिमा मे लगभग 20/25 मिनट का समय लग रहा था एक ही नग पट्टे ( बैल्ट ) की सहायता से  बारी बारी से  हाईड्रा क्रेन से सभी प्रतिमा को कुंड मे विसर्जित किया जा रहा था बहुत सी अनिमियता के साथ किसी समिति की प्रतिमा को हाई ड्रा क्रेन से तो किसी को स्वयं ही समिति सदस्य के द्वारा विसर्जन किया गया है , कुंड के पास उपस्थित नगर पलिका निगम कटनी के नियुक्त अधिकारी के अनुसार एक प्रतिमा मे 15/20 मिनट का समय लग रहा है जबकि जिला प्रशासन व्यवस्था सुचरु रूप ना होने के कारण कटनी नगर के सबसे बड़े दशहरे उत्स्व मे प्रतिमा विसर्जन मे समितियों को  काफ़ी देर तक विसर्जन के लिए इंतजार करना पड़ रहा था| 






Post a Comment

Previous Post Next Post