देर रात्रि लगभग 9 बजे शनिवार को डर्बी होटल के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई। डर्बी होटल के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर बड़े नाले में गिर गया।


 कटनी -देर रात्रि लगभग 9 बजे शनिवार को डर्बी होटल के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई। थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार दुर्गा उत्सव की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान, डर्बी होटल के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर बड़े नाले में गिर गया।


ऑटो में बैठे यात्री, सुनील बजाज पुत्र श्री दयालदास बजाज, उम्र 48 वर्ष, निवासी अस्पताल लाइन, कटनी को तत्काल माधव नगर पुलिस टीम द्वारा नाले से सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुनील बजाज को इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें त्वरित उपचार के लिए शासकीय अस्पताल, कटनी भेजा गया। इस दौरान ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।


घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस बल में प्रधान आरक्षक नीलेश दुबे आरक्षक सुनोज दुबे आरक्षक ब्रजकिशोर विश्वकर्मा और आरक्षक अर्जुन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी मुस्तैदी से यात्री की जान बचाई जा सकी।


पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शराब पीकर अथवा लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाएं। इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना अत्यंत आवश्यक है। पुलिस निरंतर जनता की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post