तेज वाहन चलाने वालो से विनम्र अनुरोध




यह आपके अखबार में प्रकाशित कर जन सहयोग करें 


दोस्तो गाँव गली और मोहल्लों में तेज रफ्तार में गाङी,मोटर साइकिल दौड़ाने वाले प्रिय महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि पांच दस दिन तक अपनी गाडियाँ धीरे चला लेना पता नहीं किस मोड़ पर किसी का इकलौता बेटा या बेटी दीपावली की खुशी में फुलझड़ी या पटाखे जला रहा हो और आपकी लापरवाही की चपेट मे आ जाए।

 क्योंकि एक दम से छोटे बच्चे अलग नहीं हो पाते हैं।

 कहीं आपकी गाङी/मोटर साइकिल की स्पीड किसी माता पिता की ज़िंदगी ना बर्बाद करदे।

🙏🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post