कटनी -कटनी मे बिक रहा 850 का गैस सिलेंडर 1100 से 1150 तक मे दलालो की बल्ले बल्ले, कटनी प्रशासन मौन पुरषोत्तम एच पी गैस एजेंसी मे उपभोक्ता सर्विस अच्छी ना होने के कारण बिचोलियो द्वारा ब्लेक मे सिलेंडर बेचने वाले 850 का सिलेंडर बेच रहे 1150रूपये मे शुरू कमीन का गन्दा खेल, कर रहे काला बज़ारी, जिला प्रशसन मौन, सूत्र के अनुसार इन दिनों गैस एजेंजी उपभोक्ता को परेशान कर सिलेडर के दलालो कमीशन का रास्ता साफ कर दे रही वर्तमान समय मे घटिया सर्विस होने के कारण नहीं देते सिलेंडर रिफिल के लिए , उपभोक्ता द्वारा फोन करने पऱ इनके ऑफिस मे बार बार सही जबाब नहीं देना व रिफ़्लिंग के लिए परेशान किया जाता है शासकीय माप दंडो पऱ नहीं उतर रही खरी यह एजेंसी एच पी गैस की एजेंसी लेने पऱ उपभोक्ता को इन दिनों सुविधा खराब के होने के कारण परेशान व महंगे दामों मे गैस सिलेंडर खरीदना पड रहा है उक्त एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया फ़ोन नंबर पऱ उपभोक्ता से ठीक से बात दूर उनकी समस्या को दरकिनार किया जाता है होम यहां होम डिलेवरी सेवा ठप, नहीं मिल रही अच्छी सेवा फिर बिकती है 850 वाले सिलेंडर 1150 मे होती है कमीन बाजी तब शुरू होता है बिचोलायों का कमीशन बाजी का खेला स्थानीय लोगो द्वारा बता या गया की मजबूरी वस उपभोक्ता को 250 रुपय से लेकर 300 रुपय तक कमीन के रूप मे गैस सिलेंडर के लिए बिचोलियो को देना पड़ता है
कटनी मे बिक रहा 850 का गैस सिलेंडर 1100 से 1150 तक मे दलालो की बल्ले बल्ले
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment